जल जीवन मिशन योजना जन सुविधाओं के दृष्टिगत अत्यन्त महत्वपूर्ण ;कार्य परियोजनाओं को समयबद्धता से कराये पूर्ण-डीएम*

 *जल जीवन मिशन योजना जन सुविधाओं के दृष्टिगत अत्यन्त महत्वपूर्ण ;कार्य परियोजनाओं को समयबद्धता से कराये पूर्ण-डीएम* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव की रिर्पोट 
देवरिया 

 *देवरिया (सू0वि0) 29 मई।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज गूगल मीट के माध्यम से जल जीवन मिशन की समीक्षा किये। इस दौरान उन्होने ऐसे कार्य परियोजनायें जो 75 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके है उसे एक माह के अन्दर हर हाल में पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने अधिशासी अभियंता जल निगम एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत को आपसी समन्वय के साथ पेय जल की परियोजनाओं का विद्युतीकरण भी किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि यह योजना जन सुविधाओं से जुडी हुई महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी प्रकार के शिथिलता कदापि न हो।

        जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन से कहा कि वे खंड विकास अधिकारियों को जल निगम की 15 कार्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण जल निगम विभाग के अधिकारियों के साथ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करें। जिन 15 कार्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया जाना है। उसमें विरवा, दिवान पोखर, रतनपुर, बर्दगोनिया, हौली बलिया, नगवां खास, बढया बुजुर्ग, बडका गांव, एकला मिश्रौलिया, मुझहना लाला, सान्डा, सहवाजपुर, उभाव एवं उसरी बुजुर्ग की कार्य परियोजनायें सम्मिलित हैं, जिसे स्थलीय सत्यापन किये जाने का निर्देश दिया गया है।

      इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  शिव शरणप्पा जीएन, अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चौरसिया, अधीक्षण अभियंता विद्युत जी सी यादव, प्रोजेक्ट कारपोरेशन के सहायक अभियंता गण, जल निगम विभाग के अवर अभियता गण एव  कार्यदायी संस्था के संबंधित जन आदि जुडे रहे।

 

Leave a Comment