भगवानपुर ग्राम पंचायत से सोलर पैनल समेत मोटर गायब ; भीषण गर्मी में प्यास बुझाते थे ग्रामीण – पुरन्दरपुर थाना के गांव में चोरी का हाल

 भगवानपुर ग्राम पंचायत से सोलर पैनल समेत मोटर गायब ; भीषण गर्मी में प्यास बुझाते थे ग्रामीण – पुरन्दरपुर थाना के गांव में चोरी का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट 
पुरंदरपुर 

सफ़ेद हाथी का दाँत साबित हो रहा भगवानपुर गाँव महत्वकांक्षी योजना से वंचित

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सुर्खियों में रहने वाला ग्राम पंचायत भगवानपुर में 2018-19 वर्ष में सोलरयुक्त पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। जो कि देखरेख के अभाव में सोलरयुक्त पानी टंकी से सोलर पैनल व मोटर गायब दिखाई दे रहा हैं। ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला अमहवा के प्राथमिक विद्यालय के सामने लगा सौर ऊर्जा संचालित पेयजल पंप गायब होने से शुद्ध जल की समस्या गहरा गई है। दो बर्ष पहले लगाया गया था। इसको बनवाने के लिए जल निगम कार्यालय से लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक, प्रधान व सेक्रेटरी तक कई बार चक्कर लगाया जा चुका है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। भगवानपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई। सोलरयुक्त पानी टंकी से अब तक एक बूंद पानी भी नहीं टपका। परंतु सोलरयुक्त पानी टंकी के संचालन के लिए लगे मोटर व सोलर प्लेट गायब हो गया। जी हां! पानी टंकी को संचालित करने के लिए पानी टंकी की छत पर लगाया गया था। सोलर प्लेट व पम्प विगत कुछ महीनों से गायब है। ऐसी स्थिति में यहां ग्रामीणों को घर-घर शुद्ध पेयजल कैसे पहुँचे महत्वकांक्षी योजना फुस्स हो गई है। जिससे ग्रामीणों को पीने के शुद्ध पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को दूषित पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर ग्रामीण बताते हैं। कि यह पानी टंकी 2018-19 वर्ष में बनी है। सोलरयुक्त पानी टंकी की छत पर सोलर प्लेट लगा था। जिससे यहां की मशीनें चालू होनी थीं। और ग्रामीणों को घर-घर शुद्ध पेयजल मिलना था। गांव के ग्रामीण कहते हैं। कि इसके निर्माण कार्य में घटिया काम किया गया है। घटिया किस्म के पम्प व अन्य समान लगाए गए थे। जो अब उखड़ चुकें हैं। परंतु अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस ग्राम सभा मे लगे शुद्ध पेयजल सोलरयुक्त पानी टँकी बेमतलब साबित हो रहा है। और शासकीय धन का दुरुपयोग भी खूब किया गया।

Leave a Comment