गश्त के दौरान जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को पुरंदरपुर एसआई रमेश यादव ने दबोचा ; तास समेत सात हजार बीस रूपए बरामद

 

गश्त के दौरान जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को पुरंदरपुर एसआई रमेश यादव ने दबोचा ; तास समेत सात हजार बीस रूपए बरामद

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर 

पुलिस अधीक्षक  प्रदीप गुप्ता द्वारा जुआरियों/चोरों/लुटेरों एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी स्सुनील दत्त दुबे के व प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय के निर्देशानुसार  मु०अ०सं० 122/21 धारा 13 गैंबलिंग एक्ट के पाँच जुआरियों को 11 जून 2021 दोपहर करीब 2 बजे जुआ खेलते समय दबोच लिया गया। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि गैंबलिंग एक्ट के पाँच जुआरियों पूर्णवासी, उमेश साहनी निवासी हल्दीडाली नौतनवा, इंद्रपाल, सोमनाथ निवासी एकमा लक्ष्मीपुर, व सिराजुद्दीन निवासी पैसिया ललाइन, को पुरंदरपुर एसआई रमेश यादव हमराहियों के साथ गश्त के दौरान जुआ खेलते हुए। जुआरियों को धर दबोचा हालांकि गैंबलिंग एक्ट की धारा 13 जमानतीय अपराध है। शर्त लगाकर जुआ और सट्टा खेलने वालों का इस धारा के तहत चालान किया जाता है। लेकिन कड़ी हिदायत देते हुए। जमानत पर छोड़ दिया गया। इस दौरान पुरंदरपुर उपनिरिक्षक रमेश यादव, हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment