डीएम ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ ; पुनीत एवं मानवीय कार्य -रक्तदान से हम किसी जरुरतमंद की बचा सकते है जान*

 

*डीएम ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ ; पुनीत एवं मानवीय कार्य -रक्तदान से हम किसी जरुरतमंद की बचा सकते है जान* 

 – रक्तदान करने वालो को दिया गया प्रशस्ति पत्र ।स्वास्थ्य विभाग के महिला सफाईकर्मियों को रेड क्रास के सौजन्य से दिया गया हाइजिन किट

 *देवरिया (सू0वि0) 14 जून।* आज रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। आज इस रक्तदान दिवस में 65 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया तथा रेड क्रास के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय के सफाई कर्मियों को हाइजिन किट प्रदान किया गया वही ब्लड डोनेट करने वाले लोगो को डीएम एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

 जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत व मानवीय कार्य है। रक्तदान से हम किसी की जान बचा सकते है। जनपद के ब्लड बैंक में रक्त की कमी नही होनी दी जायेगी, इसके लिये लोगो को प्रेरित किया जायेगा, ताकि वे आगे आकर बढ चढ कर रक्तदान में अपनी भूमिका निभायें। उन्होने लोगो से अपेक्षा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यो में वे अपनी भागीदारी निभाये और किसी जरुरतमंद की जान बचाने के लिये अपना रक्तदान करें।

        पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि जनपद में रक्तदान करने वाले लोगो की कमी नही है। आवश्यकता है, उन्हे प्रेरित करने की। उन्होने कहा कि इस जनपद में रक्तदान के लिये उत्साहित लोगो को देखकर यह आशा एवं विश्वास है कि कभी ब्लड बैंक में खून की कमी नही होनी पायेगी।

       आयोजित इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज ए एम वर्मा, रेड क्रास के शासकीय सचिव राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेन्द्र शाही सहित रेड क्रास के अन्य पदाधिकारी, सदस्य गण, प्रबुद्धजन, स्वास्थ्य विभाग के जुडे अधिकारी, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment