अनुपस्थित चल रहे आरक्षी को एसपी देवरिया ने किया बर्खास्त

 अनुपस्थित चल रहे आरक्षी को एसपी देवरिया ने किया बर्खास्त 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
विवेक मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट 
रामपुर कारखाना

पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनपद में आरक्षी ना0पु0 162306877 प्रेमजीत गौंड़ पुत्र नारायण गौंड़ निवासी ग्राम बिजहारी व ओडासन थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर जो दिनांक 25.02.2019 से अनधिकृत रुप से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे, के विरुद्ध प्रचलित विभागीय कार्यवाही में दोषी पाये जाने के फलस्वरुप आरक्षी प्रेमजीत गौंड़ उपरोक्त को आज दिनांक 16.06.2021 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]