डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की, की समीक्षा ;नियमित टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन एव गोल्डन कार्ड बनाए जाने में लाए तत्परता*

 

*डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की, की समीक्षा ;नियमित टीकाकरण, कोविड   वैक्सीनेशन एव गोल्डन कार्ड बनाए जाने में लाए तत्परता* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव की रिर्पोट 

देवरिया 

*देवरिया (सू0वि0) 21 जून।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन  गूगल मीट द्वारा स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण, कोविड-19 वैक्सीनेशन  एवं आयुष्मान भारत सहित सभी संचालित योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता  नहीं होनी चाहिए। उन्होंने  निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य विभाग की मशीनरियो को पूर्ण  रूप से सक्रिय होना चाहिए और नियमित टीकाकरण के बैक लाग सहित माह जुलाई से प्रत्येक माह की  लक्ष्य पूर्ति शतप्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए। भाटपाररानी, भलुअनी, भटनी एवं महेंन की नियमित टीकाकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सुधार लाए जाने हेतु चेताया। 

     जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण का ड्यू  लिस्ट अद्यतन होनी चाहिए। यदि जेई व एईएस के केस में  यह संज्ञान में आएगा कि टीकाकरण नहीं हुआ था तो संबंधित  एएनएम इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उस पर कार्यवाही की जाएगी।

    जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को फील्ड में भेजे जो नियमित टीकाकरण की तैयारियों का अनुश्रवण करें तथा जहां कोई कमी हो उसका समाधान कराएं। उन्होंने टीकाकरण सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य योजनाओं में मोबिलाइजेशन की भूमिका निभाने वाली आशाओं के मानदेय  भुगतान नियमित रूप से किए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान नियमित टीकाकरण में कहीं कोई कमी मिलेगी तो संबंधित नोडल अधिकारी/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर हाल में सिस्टम पर जनरेटेड लिस्ट होनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

     आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने  गोल्डन कार्ड  बनाये जाने की  धीमी प्रगति पर असंतोष जताया।  निर्देश दिया कि माइक्रो प्लान अनुसार  सभी ब्लाकों पर शिविर लगाए जाएं और शीघ्रता के साथ पात्रों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी ब्लाकों पर  माइक्रो प्लान पहुंचनी चाहिए, यह  सुनिश्चित हो।उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान, गोल्डन कार्ड तथा नियमित टीकाकरण आदि  में ग्राम प्रधानो की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, इसके लिए ग्राम स्वास्थ्य निगरानी समिति का भी इसमें सहयोग लिया जाए और ग्राम प्रधानों को जागरूक करने के लिए रोस्टर बनाकर ब्लाकों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाए, ताकि उनका सहयोग इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मिले और इसका सही रूप से क्रियान्वयन हो सके। जिलाधिकारी ने मातृत्व वंदना  योजना सहित अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।

   आयोजित इस गूगल मीट में सीएमओ डा0 आलोक पांडेय, डा0सुरेंद्र सिंह, डा0 सतीश सिंह, डीसीपीएम राजेश कुमार, डब्लू एच ओ के डा हसन फहीम, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण आदि जुड़े रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]