दो दिन में कोविड महामारी से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर के 235 लोगों को लगा टीका

 

दो दिन में कोविड महामारी से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर के 235 लोगों को लगा टीका

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

हिमांशु शुक्ला की रिर्पोट 
गोरखपुर 

महाटिका करन के अन्तर्गत आयोजित टिका करण मैं  दो दिन तक चला टिका करण। विकास खण्ड बेलघाट के अन्तर्गत धोबौली ग्राम सभा मैं समग्र टिका करण के अन्तर्गत 18+ के सभी लोगों को टिका लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय धोबौली मैं दो दिन दिनाक 21/06/2021 से 22/06/2021 तक चला समग्र टिका करण सुबह 10 से 4 तक चला । कल और आज का मिला कर कुल 235 लोगों को लगा कोविढ शील्ड का टिका। ANM सोभा राय और ANM सीमा गहलोत के साथ उर्मिला देवी और कौशल्या देवी रही मौजुद। जहाँ 235 लोगों को टिका लगा वही बहुत लोगों को उदास हो कर वापस जाना पढ़ा क्योकी वैक्सीन की कमी हो गयी। जब इस सन्दर्भ मैं पूछा गया तो ANM शोभा राय जी ने कहा अभी यह अभियान अभी छ महीने तक चलेगा और सब को टिका लगेगा। 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared