नगर पंचायत के कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आरोप ; शिकायत पत्र सौपा*

 

*नगर पंचायत के कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आरोप ; शिकायत पत्र सौपा* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव की रिर्पोट 
देवरिया 

 *देवरिया:* जिले के नगर पंचायत सलेमपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं सरकारी धन के बन्दरबाट को लेकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं नामित सभासद नगर पंचायत सलेमपुर कन्हैया लाल जायसवाल ने माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं माननीय नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से मिलकर उन्हें आठ बिन्दुओ पर अपना शिकायत पत्र सौपा जिसमे प्रमुख रूप से बिना निविदा निकाले करोड़ो रूपये के ठेको का नगर पंचायत अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारियों से मनचाहे ठेकेदारों को ऊँचे कमिशन पर दे दिया गया

साथ ही कई सारे ऐसे जगहों पर भी कार्य कराया जा रहा है जहा एक वर्ष पूर्व ही कार्य कराये जा चुके है। जैसे कि सोहनाग एवं चेरो रोड में नाला निर्माण कार्य तथा नगर पंचायत द्वारा कराये गये कार्यो की गुडवत्ता एवं लागत को भी लेकर शिकायत की गयी तथा नगर पंचायत द्वारा पूर्व में कराये गये कार्यो एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराये जा रहे कार्यो की जाँच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग भी की गयी |

Leave a Comment

[democracy id="1"]