यूपी के गोरखपुर में वैक्सीनेशन के स्कूल का गेट खोलने के इंतजार करते रहे चिकित्सक व ग्रामीण : नहीं खुला गेट – पूर्व प्रधान के सहयोग पर दूसरे स्थान पर टीकाकरण – लापरवाही का जाने हाल

 

यूपी के गोरखपुर में वैक्सीनेशन के स्कूल का गेट खोलने के इंतजार करते रहे चिकित्सक व ग्रामीण : नहीं खुला गेट – पूर्व प्रधान के सहयोग पर दूसरे स्थान पर टीकाकरण – लापरवाही का जाने हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट 
गोरखपुर 

इन्द्रापार  खुर्द में प्राथमिक विद्यालय के गेट पर ताला बन्द शिक्षामित्र, रसोइयां गेट पर खड़े रहे जिम्मेदार मौन

विकास खण्ड उरुवा के अन्तर्गत आने वाले इन्द्रापार खुर्द में टीकाकरण का आयोजन कराया गया l टीकाकरण का कार्य जो प्राथमिक विद्यालय  पर आयोजित किया जाता है l वहाँ इस ग्राम सभा इन्द्रापार  खुर्द का प्राथमिक विद्यालय का गेट बन्द पाया गया जब इस सन्दर्भ में शिक्षामित्र से पूछा गया तो उनका कहना यह था कि वर्तमान प्रधान जी ने स्कूल का मुख्य गेट बनवाया है उन्हीं के पास चाबी है l जबकि गेट को लगे 24 घण्टे से ऊपर हो गया खोला जा सकता है, मगर वर्तमान प्रधान इस पर तैयार नही है l लोगों के अनुसार यह गन्दी राजनीति की जा रही है l इस  टीकाकरण अभियान में पूर्व प्रधान प्रयाग माधव शुक्ल का अहम योगदान रहा उन्होंने और ग्रामवासियों के सहयोग से दूसरी जगह गाँव में ग्रामवासी संजय गुप्ता के दरवाजे पर किया गया l डा० नदिम और साथ आयी निशा (ANM) कंचन लता (ANM) राजकुमार (CHO) छाया मौर्या (ANM) से बात करने पर उन्होंने बहुत ही शालीनता से उत्तर देते हुए कहा की हम यहाँ टीकाकरण के लिए आये है और वो हम कर के जायेगे  चाहें उसके लिए हमे गावँ मैं घूम कर ही टीकाकरण करना पड़े l

*पूर्व प्रधान प्रयाग माधव  शुक्ल उर्फ (गणेश शुक्ल) की रही मुख्य भूमिका*

             जब हमने पूर्व प्रधान प्रयाग माधव शुक्ल से बात की तो उनका कहना था की अगर इस बार टीकाकरण कैंप इस बार नहीं लगता तो कई महीनें इस अमृत रूपी टीके से वंचित रह जाना पड़ता l उन्होंने यह कहा की राजनीति गाँव के विकास के लिए है, चुने हुएँ मुखिया को इस दयित्व का पालन करना चाहिये l लगभग 150 लोगों को टिका लगाया गया जबकि लगभग 50 लोगों को वापिस जाना पढ़ा l

  

3 thoughts on “यूपी के गोरखपुर में वैक्सीनेशन के स्कूल का गेट खोलने के इंतजार करते रहे चिकित्सक व ग्रामीण : नहीं खुला गेट – पूर्व प्रधान के सहयोग पर दूसरे स्थान पर टीकाकरण – लापरवाही का जाने हाल”

  1. इस संदर्भ में अग्रिम सूचना गांव के प्रधान को न थी और न ही जनता को थीजहां तक बात स्कूल की है अगर इतनी भीड़ स्कूल में जाति और नव निर्मित गेट किसी के ऊपर गिर जाता तो जिम्मेदार कौन होताइतनी भीड़ कोविड के नियमो की खुल्याम धज्जियां उड़ाई गई न कोई मास्क लगाया और न ही 2 गज की दूरीकौन है जिम्मेदार पूर्व प्रधान, मीडिया ,

    Reply
  2. इस संदर्भ में अग्रिम सूचना गांव के प्रधान को न थी और न ही जनता को थीजहां तक बात स्कूल की है अगर इतनी भीड़ स्कूल में जाति और नव निर्मित गेट किसी के ऊपर गिर जाता तो जिम्मेदार कौन होताइतनी भीड़ कोविड के नियमो की खुल्याम धज्जियां उड़ाई गई न कोई मास्क लगाया और न ही 2 गज की दूरीकौन है जिम्मेदार पूर्व प्रधान, मीडिया ,

    Reply
  3. इस संदर्भ में अग्रिम सूचना गांव के प्रधान को न थी और न ही जनता को थीजहां तक बात स्कूल की है अगर इतनी भीड़ स्कूल में जाति और नव निर्मित गेट किसी के ऊपर गिर जाता तो जिम्मेदार कौन होताइतनी भीड़ कोविड के नियमो की खुल्याम धज्जियां उड़ाई गई न कोई मास्क लगाया और न ही 2 गज की दूरीकौन है जिम्मेदार पूर्व प्रधान, मीडिया ,

    Reply

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared