गोरखपुर फैजाबाद खंड निर्वाचन से स्नातक एमएलसी को विजय दिलाने के लिए लक्ष्मीपुर में सपा जिला प्रभारी डॉ राजेश यादव ने किया बैठक

 गोरखपुर फैजाबाद खंड निर्वाचन से स्नातक एमएलसी को विजय दिलाने के लिए लक्ष्मीपुर में सपा जिला प्रभारी डॉ राजेश यादव ने किया बैठक 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर सपा जिला प्रभारी महराजगंज समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारियों समेत स्नातक मतदाता के साथ लक्ष्मीपुर में बैठक किया ।बैठक में सभी से अपील किया की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घोषणापत्र में पढे लिखे व बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है ।ऐसे में सपा प्रत्याशी के ही पक्ष में मतदान करे।

स्नातक एमएलसी का चुनाव में सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को जिताने के महराजगंज के सपा प्रभारी डाक्टर राजेश यादव लक्ष्मीपुर में सपा कार्यकर्ताओं एंव मतदाता के संग एक बैठक कर अपील किया की सपा का घोषणा पत्र पढे लिखे लोगो के है ।इस समय प्रदेश में सपा की ही जरूरत है ।ऐसे सपा प्रत्याशी के नाम के सामने 1 लिखकर मतदान करे । जिससे उच्च सदन में पढे लिखे लोगो का आवाज उठ सके ।

बैठक का संचालन सपा के जिला सचिव राजू दुबे शिवपुरी ने किया । रामप्रकाश यादव ,अवधेश पांडेय, बलराम यादव, नरेंद्र यादव अजय यादव, अमरमणि यादव समेत तमाम स्नातक मतदाता उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment