अश्वगंधा की खेती का निरीक्षण एपीओ समेत कई जिम्मेदार अधिकारियों ने किया

 अश्वगंधा की खेती का निरीक्षण एपीओ समेत कई जिम्मेदार अधिकारियों ने किया 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
संतोष कुमार की रिपोर्ट 
बहादुरी बाजार 

बृजमनगंज क्षेत्र के बनग्राम खुरम्मपुर में अश्वगंधा की खेती मिशाल बना दिया है किसान ।जिसका निरीक्षण मंगलवार को दिन में ब्लाक के एपीओ शशिकांत ने पंहुच कर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सचिव , तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक समेत तमाम लोग मौजूद रहे हैं । अश्वगंधा के खेती की सुरक्षा को लेकर तारबाड़ लगवाने का आश्वासन दिया है ।

Leave a Comment