‘ *‘आजादी का अमृत महोत्सव’ ;कार्यक्रम के तहत आगामी 9 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन स्थल व तिथियां निर्धारित*
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव की रिपोर्ट
देवरिया
*देवरिया (सू0वि0) 04 अगस्त।* आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ पूरे प्रदेश में भव्य रुप से आगामी 9 अगस्त से 16 अगस्त तक मनाए जाने हेतु शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रमों के भव्यतापूर्वक आयोजन के लिए कार्यक्रम व तिथि तय करते हुए प्रत्येक कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी नामित किए गए है।
यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए तय कार्यक्रम के विवरण में बताया है कि आगामी 9 अगस्त को जनपद के सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में प्रभात फेरी व रैली निकाली जायेगी तथा 10 अगस्त को प्रतियोगिता कार्यक्रम भी जनपद के सभी विद्यालयों में आयोजित होगें, जिसके नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक होगें। 11 अगस्त को अमर शहीद प्रेम सागर निवासी विकास खण्ड भाटपाररानी अन्तर्गत ग्राम टीकमपार में एवं 12 अगस्त को अमर शहीद गंगा सागर निवासी विकास खंड सलेमपुर अन्तर्गत ग्राम श्रीनगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपायुक्त उद्योग होगें। 13 अगस्त को अमर शहीद सूर्यवली पाण्डेय की आयोजन स्थल सतासी इंटर कालेज रुद्रपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीएम रुद्रपुर, 14 अगस्त को अमर शहीद शिवराज उर्फ सोना सोनार, अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी शहीद स्थल टाउन हाल रामलीला मैदान में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीएम सदर एवं इस दिन अमर शहीद जगरनाथ मल्ल की पैना मुख्य चौराहा नगर पालिका परिषद बरहज के आयोजित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीएम बरहज होगें। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अवसर पर जनपद के समस्त विद्यालय/महाविद्यालय व समस्त राजकीय कार्यालय एवं राजकीय प्रतिष्ठानो के आयोजित होने कार्यक्रमों के संबंधित सभी अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है। 16 अगस्त को शहीद उग्रसेन सिंह की पुण्यतिथि विकास खंड भागलपुर अन्तर्गत ग्राम कैलानी में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीएम बरहज होगें।
जिलाधिकारी ने सभी आयोजनकर्ता अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी तरफ से कार्यक्रमों की पूर्ण रुपरेखा/कार्ययोजना तैयार कर तदअनुसार कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कराएंगे।
*