*डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सभी तहसीलों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए प्रतिदिन का किया लक्ष्य निर्धारित -पूर्ति अनिवार्य, शिथिलता पर होगी कार्यवाही-डीएम*
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव की रिपोर्ट
देवरिया
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट के माध्यम से देर सायं स्वास्थ्य विभाग के कार्याे वैक्सीनेशन, कान्टेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने जैसे महत्वपूर्ण कार्याे की समीक्षा किए। उन्होने आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनाए जाने के निर्देश के तहत कहा कि प्रत्येक तहसीलो को 300 कार्ड तथा आरोग्य मित्रों को प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा 100 कार्ड प्रतिदिन बनाए। उन्होनेे सभी जुडे अधिकारियों, कर्मचारियों, सीएससी संचालकों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही अपनाए जाने को कहा।
आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्धारित लक्ष्य आरोग्य मित्र अनिवार्य रुप से पूर्ण करेगें और आशा कार्यकर्ती लाभार्थियों को कार्ड बनाए जाने हेतु उन्हे घरो तक जाकर बुलायेगीं। ज्यादा से ज्यादा छूटे हुए लोगो का कार्ड बने इसके लिए लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए लेखपाल, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्तियां जागरुक करने का कार्य करेगें। वैक्सीनेशन कार्य के जायजा के दौरान उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन वैक्सीनेशन का कार्य हो, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करेगें। उन्होने आरसीएच पोर्टल के सभी इंडिकेटरो पर अपडेटिंग का कार्य अद्यतन रखे जाने को कहा। कहा कि जहां भी कमी हो उस पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत है व उसे दूर किए जाए।
जिलाधिकारी ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग व सैम्पलिंग कार्य को भी प्रभावी तरीके से किए जाने का निर्देश दिया। उन्होने आक्सीजन प्लान्ट स्थापना के कार्य प्रगतियों की जानकारी लिए तथा शीघ्रता से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।