खजनी तहसील दिवस में लगा फरियादियों का मेला ; नब्बे आवेदन आए – संबंधित विभाग को निस्तारण के लिए दिए गए निर्देश – अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट

 

खजनी तहसील दिवस में लगा फरियादियों का मेला ; नब्बे आवेदन आए – संबंधित विभाग को निस्तारण के लिए दिए गए निर्देश – अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट 
उरूवा ब्लाक 

गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील में तहसील दिवस पर समस्या को लेकर फरियादियों का मेला लग गया ।मिले फरियादियों के आवेदन को संबंधित विभाग को निस्तारण करने के लिए निर्देश दिया गया है ।साथ में यह भी निर्देश दिया गया है कि फरियादी के निस्तारण में लापरवाही करने पर कार्रवाई होगी ।

गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील दिवस पर शनिवार को दिन में जमीन समेत अन्य मामलों को लेकर फरियादियों का मेला देखने को मिला ।90 आवेदन शिकायत के रूप में फरियादियों का प्राप्त हुआ है ।तहसील दिवस की दिवसाधिकारी एडीएम बित्त राजेश सिंह ने शिकायत को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिया है की समय से यथाशीघ्र निस्तारण करें । जिससे फरियादियों को बार बार न दौड़ना पड़े । तहसील दिवस पर सीओ सीओ इंदू प्रभा, उपजिलाधिकारी पवन कुमार, तहसीलदार प्रद्युम्न पटेल बीडीओ उरूवा बाजार समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे हैं ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared