ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली पुलिस सुरक्षा के बिच स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया कोराना से बचाव के लिए टीका – टीका लगाने को लेकर छुटभैय्ए कर रहे गांव में महराजगंज

 

ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली पुलिस सुरक्षा के बिच स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया कोराना से बचाव के लिए टीका – टीका लगाने को लेकर छुटभैय्ए कर रहे गांव में राजनीति

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

कोरोना महामारी से बचाव के प्रदेश सरकार अस्पताल से लेकर गांव तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीम लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य करवा रही हैं ।जिससे एक भी आदमी बंचित न रहने पावे । लेकिन गांव के कैम्प में गांव के कुछ लोग अपनों को टीका लगवाने के लिए सीक्का जमाना चाह रहे थे । जिससे अजिज आकर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम एएनएम सेंटर पर बैरंग वापस चली गई ।जब एक सौ बारह नंबर पुलिस कंट्रोल में फौन हुआ । पुलिस आई तो अभिरक्षा में गांव के लोगों को टीका लगा ।

बुधवार को दिन में सीएचसी लक्ष्मीपुर के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों को आफलाइन के तहत कोरोना से बचाव के लिए कैम्प लगाया था । लेकिन गांव के कुछ छुटभैय्ए अपने राजनीति करते हुए अपने आदमियों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया । जिससे स्वास्थ्य कर्मचारी आक्रोशित होकर एएन एम सेंटर पर वापस चलें गए। जब पुरंदरपुर थाना से पुलिस आई तो लाइनप कराया तब जाकर लगभग 150 लोगों को टीका लगा ।गांव के गरीबों को राहत मिला ।

Leave a Comment