बाढ़ की चपेट में धोबौली ग्राम सभा ;कुआनो की तेज धार से सहमे ग्रामीण-प्राथमिक विद्यालय धोबौली धीरे धीरे खतरे के करीब- जिमेदार मौन*

 *बाढ़ की चपेट में धोबौली ग्राम सभा ;कुआनो की तेज धार से सहमे ग्रामीण-प्राथमिक विद्यालय धोबौली धीरे धीरे खतरे के करीब- जिमेदार मौन*

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट 
गोरखपुर 

गोरखपुर के खज़नी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा धोबौली मै इन दिनों बढ़ रहा बाढ़ का खतरा। कुवानो नदी का पानी अब इस कदर बढ़ रहा है की आने वाले समय मै पानी की कटान  गाँव वालो के परेशानियों का सबब बन गया है। वाह के लोगों का कहना है। 

अगर इसी तरह पानी का कटान  होता रहा तो बहुत जल्द इस ग्राम सभा के अस्तित्व को खतरा हो जायेगा। धोबौली ग्राम सभा के प्रधान संतोष यादव का कहना है की हम लोगों की यही इच्छा है कि शासन इस ओर ध्यान दे ताकि समय रहते हम बाढ़ रूपी महाप्रलय का सामना कर सके। जहाँ यह कटान हो रहा है वहाँ से महज कुछ दूर पर प्राथमिक विद्यालय धोबौली है जहाँ छोटे छोटे बच्चे पढ़ते है। नदी का कटान इस कदर बढ़ रहा की गाँव के लोगों की नींद उड़ी हुई है। 

गाँव वालों का कहना है की हम सब की आस हमारे प्रदेश के मुखिया योगी जी पर टिकी हुई है हम सब उनके गृह जनपद के वासी है। ग्राम प्रधान संतोष यादव ने कहा है की हम गाँव की इस भयावह समस्या से निजात दिलाने के लिए आला अधिकारियों से मदद की गुहार की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared