गाँव गौहरपुर के प्राथमिक विद्यालय में लगा कैंप, टीका लगवाने पहुंचे लोग ;लोगों की भीड़ अधिक, वैक्सीन कम

 

गाँव गौहरपुर के प्राथमिक विद्यालय में लगा कैंप, टीका लगवाने पहुंचे लोग ;लोगों की भीड़ अधिक, वैक्सीन कम

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 

पुरंदरपुर महाराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौहरपुर मे आज  गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गौहरपुर में ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार चौधरी द्वारा कैंप लगवाया गया। जहाँ लोगों में टिका लगवाने का उत्साह देखने को मिला करीब 150 लोगो का टीकाकरण किया गया। वही अधिकतर लोगों को उदास होकर वापस बिना टीकाकरण के घर लौटना पड़ा। टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिए टीका बेहद जरूरी है। यह बात अब लोगों के समझ में आ चुका है। यही वजह है कि केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगवाने वालों की भीड़ बढ़ गई है। लोग अलग अलग स्थानों से आकर शिविर में टिका लगवा रहें है। ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार चौधरी के अनुरोध पर स्वास्थकर्मियों के द्वारा वैक्सीन लगाया गया। भारी वर्षा के बीच भी लोगों मे वैक्सीन लगवाने का भारी उत्साह है। जिसमे मुख्य रूप से सहयोगीगण अमरनाथ यादव बीडीसी गौहरपुर एवं डॉ० रामसूरत यादव, रामाशीष सहानी, रामकमल चौहान, गनेश प्रसाद रोजगार सेवक,वीरेंद्र सहानी, राजेश पासवान, मनोज यादव, मो. रफीक, दिनेश पासवान, राजू पासवान, एएनएम रंजीता देवी, एएनएम बबिता देवी, एएनएम रीता यादव, अनुभव पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment