बेलासपुर गांव में बरसात बना गरीब के लिए मुसीबत : भरभरा कर गिरा आशियाना – बेघर हुआ जैकब का कुनबा

 

बेलासपुर गांव में बरसात बना गरीब के लिए मुसीबत : भरभरा कर गिरा आशियाना – बेघर हुआ जैकब का कुनबा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलासपुर में तेज बरसात होने से एक गरीब परिवार का रिहायशी खपरैल का मकान भरभरा कर गिर गया।गरीब के लिए आशियाना बरसात में मुसीबत बन गया है।

क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलासपुर निवासी जैकब का खपरैल मकान तेज बरसात होने के कारण भरभरा कर गिर गया ।गरीब जैकब के लिए बरसात में आशियाना को लेकर समस्या पैदा हो । परिवार के लोग रिहायशी मकान के अभाव में आकाश तले जीने को मजबूर हैं ।जैकब ने उपजिलाधिकारी नौतनवा से मांग किया है कि जांच कराकर अहेतुक सहायता राशि व परिवार को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास को दिलाया जाए।

इस संबध में उपजिलाधिकारी नौतनवा रामसजीवन मौर्य का कहना राजस्व टीम से जांच कराकर अहेतुक सहायता राशि दिलाया जाएगा

Leave a Comment