75 वे स्वतंत्रता दिवस पर झौवा धर्मनगर संस्कृत महाविद्यालय में प्रधानाचार्या ध्वाजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज का लिया सलामी ; देश के संस्कृति को आगे ले जाने की आवश्यकता

 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर झौवा धर्मनगर संस्कृत महाविद्यालय में प्रधानाचार्या ध्वाजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज का लिया सलामी ; देश के संस्कृति को आगे ले जाने की आवश्यकता

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट 

गोरखपुर 
गोरखपुर जनपद के खज़नी क्षेत्र मे स्थित झौवा धर्मनगर संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्या पचहत्तरवे स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को सुबह में  ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय झंडा का सलामी लेने के साथ बीर शहिद के बलिदान को याद किया। 

 प्रचार्या किरन त्रिपाठी ध्वाजारोहण के दौरान परिसर में उपस्थित शिक्षक ,छात्र व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा यह देश सनातन धर्म का है ।जिसकी पंहचान अनादिकाल से संस्कृति के रूप में है । इस देश के संस्कृत को देववाणी के रूप में जाना जाता है ।जब से इस देश पश्चिम सभ्यता का चलन आया है । संस्कृत को लोग भुल रहे हैं ।और आधुनिक के तरफ बढ़ रहे हैं । ऐसे अपने देश के प्राचीन भाषा संस्कृत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।  त्रिपाठी ने कहा की हम संस्कृत के विकास की बात तो करते है ।लेकिन वही अपने बच्चों को इस देववाणी से दूर ले जा रहे है।उन्होंने ने कहा की हम अपनी संस्कृति का विकास सिर्फ संस्कृत से ही संभव कर सकते है। इस अवसर पर सहायक अध्यापक रामचंद्र चंद, राजेन्द्र त्रिपाठी, प्रभा देवी के साथ  विधालय के  व्यवस्थापक शक्तिधर शुक्ला के साथ छात्र छात्राएँ रहे मौजुद रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared