*ग्राम सभा धोबौली मै धूम धाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस ; बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*ग्राम सभा धोबौली मै धूम धाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस ; बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट 
गोरखपुर 

गोरखपुर जिले के बेलघाट ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले धोबौली ग्राम सभा के प्राथमिक विधालय मैं आज स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन बहुत धूमधाम से मनाया गया। ग्राम सभा धोबौली के प्रधान संतोष यादव ने ध्वजारोहण अपनी माता जी श्रीमती सोनमति के हाथो से कराया। उनका यह कहना था की हमारे समाज के विकास मैं स्त्रीयों का बहुत अहम किरदार है। किसी रास्ट्र के विकास तभी पूरी तरह संभव है जब स्त्री और पुरुष एक साथ मिल कर काम करे। इस मौक़े पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र सहनी, प्रधनाध्यापक अखिल यादव समेत गाँव के महातम यादव,विजय, अरुण,संदीप,प्रभुनाथ, विजय बहादुर आदि लोगों मौजुद रहे। 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared