देर रात्रि को काम करते समय युवक को जहरीले सांप ने काटा ; झाड़ फूंक के चक्कर में गई युवक की जान – जाने सर्पदंश से युवक के मौत की हाल

 

देर रात्रि को काम करते समय युवक को जहरीले सांप ने काटा ; झाड़ फूंक के चक्कर में गई युवक की जान – जाने सर्पदंश से युवक के मौत की हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट 

उरूवा ब्लाक ‌

गोरखपुर जनपद के उरूवा ब्लाक में एक युवक की मौत सर्प दंश से हो गई ।परिजन अंधविश्वास के चक्कर में पहले युवक का झाड़ फूंक कराया ।जब उससे काम नहीं चला तो काफी देर वित जाने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे जिसे देखकर डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया ।

उरवा ब्लाक के ग्राम सभा इंद्रापार बुर्जुग लोनियाकोर्डर निवासी राजेश पांडेय के लड़के विशाल पांडेय उम्र 17 वर्ष को रविवार को देर रात्रि में लगभग 8 बजे मकान में काम करते समय जहरीले सांप ने काट लिया था। परिवार के लोग आनन फानन में सरकारी अस्पताल में ले गए । जंहा पर युवक की हालत गंभीर देखते ही डाक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन दोहरी घाट में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए ।ज़हां पर डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया । परिजनों ने आरोप लगाया है कि उरूवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सही से इलाज नहीं हुआ । जिससे युवक की मौत हो गई।

जबकि इस संबध में उरूवा अस्पताल के डाक्टर जेपी तिवारी का कहना की परिजन पहले तंत्र मंत्र व झाड़ फूंक करवाए ।जब उससे लाभ नहीं हुआ तब अस्पताल लेकर जब काफी विलम्ब हो गया था। अगर तत्काल अस्पताल पर आए होते तो युवक को बचाया जा सकता था । 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared