गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित पैसिया ललाइन के दूकानदार बिमारी समेत दे रहें बड़े हादसे का दावत ; चौराहा के पटरी पर फेंक रहे कचड़ा युक्त कबाड़ व प्लास्टिक – जिम्मेदार अधिकारी मौन

 गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित पैसिया ललाइन के दूकानदार बिमारी समेत दे रहें बड़े हादसे का दावत ; चौराहा के पटरी पर फेंक रहे कचड़ा युक्त कबाड़ व प्लास्टिक – जिम्मेदार अधिकारी मौन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

गोरखपुर सोनौली हाइवे के पैसिया ललाइन चौराहा पर पंहुचने सांस लेना दुस्वार हो गया है ।हलाकी प्रधान ने एक बार जेसीबी मशीन लगाकर कचड़ा का साफ सफाई कराया था । लेकिन दूकानदार अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं । जिससे बिमारी समेत बड़े हादसे का दावत दे रहा है दूकानदारो का कचड़ा।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन चौराहा गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित है ।इस चौराहा से ब्लाक मुख्यालय व सिद्धार्थनगर के पीडब्ल्यूडी का लिंक मार्ग निकला है ।एक तो बेतरतीब चौराहा पर स्वारी को भरने के लिए चालक पुरा दिन टेम्पू लाकर खड़ा किए रहते हैं जिससे बाइक,सायक व पैदल चलने वाले लोगों के सड़क पर मुड़ने या चलने मुसीबत हो रहा है ।

इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने प्रदेश में प्लास्टिक मुक्ति के संकल्प लें रखा है । लेकिन इस चौराहा के दूकानदार व कुछ ब्यवसायिक ने सड़क के सटे पटरी पर बरसाती व कचड़ा फेंक रहे हैं । जिससे इस पार से उस पर सांस लेना मुसीबत बन गया है । हाइवे के दक्षिण पटरी के पश्चिम दिशा में इतना कचड़ा व प्लास्टिक गांज दे रहे हैं की सांस लेना भी मुश्किल हो गया ।यह कचड़ा भी बड़े हादसे व विमारी का दावत दे रहा है ।

जब की इस हाइवे से लेकर ब्लाक कर्मी व जिले के उच्चाधिकारियों का भी आवागमन रहता है । लेकिन किसी का ध्यान इस कचड़ा पर नहीं पड़ रहा है । जिससे स्वच्छता अभियान पर भी पानी फिर रहा है

इस संबध में पैसिया प्रधान बलिराज यादव का कहना है कि जेसीबी मशीन लगाकर कचड़ा का सफाई कराया था । लेकिन दूकानदार व ब्यवसायिक मानने को तैयार नहीं है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared