माननीय न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करा पाया लेखपाल; तहसीलदार नौतनवा नौतनवा ने न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने समेत जीएस के जमीन अवैध कब्जा रोकने दिया था निर्देश

 

माननीय न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करा पाया लेखपाल; तहसीलदार नौतनवा नौतनवा ने न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने समेत जीएस के जमीन अवैध कब्जा रोकने दिया था निर्देश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

महराजगंज जनपद में न्यायालय व तहसील के उच्चाधिकारियों का आदेश न मानना राजस्व विभाग के लिए खेल बन गया है ।जिसका नजारा नौतनवा तहसील के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली में देखने को मिला है । माननीय न्यायालय मुसंफ फरेंदा महराजगंज के द्वारा स्थगन आदेश दिया है ।फिर भी पीड़ित ने तहसीलदार नौतनवा से न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने का मांग किया था ।जिस पर तहसीलदार नौतनवा ने न्यायालय का अनुपालन कराने के साथ ही जीएस के जमीन पर हो रहे कब्जा को रोकने आदेश दिया था ।

नौतनवा तहसील के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली निवासी पीड़ित क्यामुद्दीन‌ ने तहसीलदार  नौतनवा को एक शिकायत पत्र देकर न्याय का गुहार लगाया था कि 777/2020 बाद संख्या दाखिल कर माननीय मुंसफ न्यायालय फरेंदा महराजगंज से अराजी नंबर 508,रक्बा 0.332 पर सुग्रीव वगैरह पर स्थगन आदेश लिया है ।जिस पर उपरोक्त सुग्रीव छत लगाना चाहता है।

तहसीलदार नौतनवा नौतनवा ने हल्का लेखपाल समेत राजस्व निरीक्षक को माननीय न्यायालय का अनुपालन कराने का निर्देश देने के साथ जीएस के जमीन पर अबैध कब्जा रोकने का आदेश दिया था । पीड़ित क्यामुद्दीन ने तहसीलदार नौतनवा का आदेश हल्का लेखपाल राम केवल को दिया । लेकिन माननीय न्यायालय का आदेश न तहसीलदार नौतनवा का निर्देश ताक पर रख दिया । जिससे बृहस्पतिवार को दिन उपरोक्त सुग्रीव ने छत लगा लिया ।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared