गोरखपुर ; सिकरीगंज कस्बे की बाजार रोड गड्ढा में तब्दील – हलकान में राहगीर – गड्ढा मुक्त सड़क के फरमान पर भारी पड़ रहे जिम्मेदार अधिकारी

 गोरखपुर ; सिकरीगंज कस्बे की बाजार रोड गड्ढा में तब्दील – हलकान में राहगीर – गड्ढा मुक्त सड़क के फरमान पर भारी पड़ रहे जिम्मेदार अधिकारी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट 

गोरखपुर 

गोरखपुर जनपद के अन्तर्गत आने वाले सिकरीगंज बाजार का मुख्य रास्ता आज कल गढो में ताब्दील हो गया। आम जन का चलना दूभर हो गया।जिसके वज़ह से आऐ दिन कोई ना कोई रहगीर गिर जाता है। गड्ढा मुक्त सड़क के फरमान पर भारी पड़ रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी।

 क्षेत्र  के विधायक सन्त प्रसाद से जब इसके बारे मैं बात की तो उन्होंने यह बताया की अभी कुछ दिन पहले उस रोड पर ईट गिरवाया गया था, और वह रोड नवीनीकरण मैं जैसे ही बरसात कम होती है हम जल्द से जल्द इस रोड को ठीक करा कर आम जन मानस को हो रही सारी दिक्कत दूर कर देगे। वहाँ रह रहेरहे संतोष मेहता, रामचंद्र मौर्य, झबलु शर्मा,रामानंद, एकलाक, सराफत,  अबरार अहमद, सुहेल आदि ने अपनी उम्मीद सन्त प्रसाद पर ही टिकी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared