गांव में इंटरलॉकिंग कराए बिना साढ़े चार लाख निकालने का आरोप :गांव की सड़क बनी ही नही, खर्च हो गए साढ़े चार लाख -लक्ष्मीपुर ब्लाक के कोट कम्हरिया गांव में करीब साढ़े चार लाख का बंदरबाट – जांच कराने से कतरा रहे जिम्मेदार

 

गांव में इंटरलॉकिंग कराए बिना साढ़े चार लाख निकालने का आरोप :गांव की सड़क बनी ही नही, खर्च हो गए साढ़े चार लाख -लक्ष्मीपुर ब्लाक के कोट कम्हरिया गांव में करीब साढ़े चार लाख का बंदरबाट – जांच कराने से कतरा रहे जिम्मेदार

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कोट कम्हरिया गांव में पुराने ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा बिना कार्य कराए करीब 5 लाख धनराशि निकालने का मामला सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया है। आया है। बीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए नोटिस जारी कर दिया है।

कोट कम्हरिया की ग्राम प्रधान इसरावती देवी ने खंड विकास अधिकारी अनिल यादव को पत्र देकर कहा है कि ग्राम पुराने ग्राम प्रधान सुनीता देवी व सचिव रामपाल यादव पर आरोप लगाया था कि उनके द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष रमेश के घर से असरफ के घर तक सड़क के लिए इंरलाकिंग, चौतरवा टोले पर गंगा के घर से नहर तक इंरलाकिंग के करीब करीब साढ़े चार लाख ग्राम पंचायत के खाते से खर्च किए गए लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी उक्त मार्ग पर कोई कार्य नही कराए गए। पुराने सचिव रामपाल यादव ने बताया कि अगस्त 2020 में ग्राम प्रधान सुनीता देवी के दबाव में इंटरलॉकिंग के धन निकाले गए थे लेकिन कुछ दिन बाद ही मारा तबादला दूसरे ब्लॉक हो गया अब अब जल्द ही उक्त काम को करा दिया जाएगा 

वर्तमान सचिव विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर गांव की जांच गांव में उक्त मामले की जांच की गई तो पाया गया की कोई कार्य नहीं कराया गया है और भुगतान कर लिया करा लिया गया जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी को दे दी गई ।

खंड विकास अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर टीम गठित करके जांच करवाई गई जांच में पाया गया कि कार्य का 60% भुगतान तत्कालीन ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा करा दिया गया था लेकिन मौके पर काम नहीं कराया गया जिसे संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया है कि जल्द ही उक्त कार्य पूर्ण करें।

Leave a Comment