उपजिलाधिकारी सदर की उपस्थिति में बाढ़ राहत शिविर में भोजन वितरण – उपजिलाधिकारी ने जाना बाढ़ पीड़ितों की हाल

 उपजिलाधिकारी सदर की उपस्थिति में बाढ़ राहत शिविर में भोजन वितरण – उपजिलाधिकारी ने जाना बाढ़ पीड़ितों की हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट 
गोरखपुर 

सदर उपजिलाधिकारी व राजस्व की टीम बाढ़ राहत शिविर में पंहुच कर शिविर का निरीक्षण किया ।बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनने के बाद भोजन वितरण स्वयं की उपस्थिति में कराया ।जिससे शिविर रूके हुए पीड़ितों को किसी तरह की समस्या न हो ।

सदर उपजिलाधिकारी व राजस्व की टीम शुक्रवार को दिन में बाढ़ राहत शिविर बालबिहार,लालडिग्गी में पंहुच कर निरीक्षण किया ।बाढ़ शिविर रूके पीड़ितों की समस्या की जानकारी भी लिया गया । शिविर में रूके पीड़ितों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने उपजिलाधिकारी सदर ने सूचना तत्काल लेखपाल समेत राजस्व निरीक्षक उपलब्ध कराए । जिससे किसी भी पीड़ित दवा व इलाज के लिए परेशानी न बने । उपजिलाधिकारी सदर ने अपने मौजूदगी में राजस्व कर्मियों से शिविर रह रहे लोगों को भोजन भी वितरण कराया।

Leave a Comment