अंतर्जनपदीय चार लुटेरों को पुरंदरपुर पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार ;एसपी महराजगंज के गाइड पर अपराधियों के मंसूबों को पुरंदरपुर पुलिस ने किया नाकाम

 

अंतर्जनपदीय चार लुटेरों को पुरंदरपुर पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार ;एसपी महराजगंज के गाइड पर अपराधियों के मंसूबों को पुरंदरपुर पुलिस ने किया नाकाम

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में हो रहें चोरी का आज पुलिस किया खुलासा जिसमे चार अंतर्जनपदीय लुटेरों को मोहनापुर बाईपास से करीब दो बजे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। अंतर्जनपदीय चोरों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें भईया फरेंदा, धानी ढाला, लेहड़ा बृजमनगंज, कोट कम्हरिया स्कूल व समरधीरा की चोरी की गई थी। गाँव समरधीरा की चोरी की घटना को लेकर गोविंद उर्फ गोभी पुत्र रामअवतार निवासी करमाहवा बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज, सुनील पांडेय पुत्र स्व. रामनरेश पांडेय निवासी  ग्राम सभा टंडिया बाजार टोला सेमरा ख़ुर्द थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, का फोन उच्च अधिकारियों की अनुमति से डायवर्जन पर लिया गया था। जिसमे दोनों अभियुक्तों की बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनी गई। जिसका साक्ष्य पुरंदरपुर पुलिस के पास मौजूद हैं। जिस पर पुरंदरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहनापुर बाईपास से करीब दो बजे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया। पूछताछ में दो और अभियुक्तों का नाम सामने आया रामभवन उर्फ मोटे पुत्र तीरथ निवासी करमाहवा बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज, चंद्रप्रकाश पुत्र चौथी निवासी करमाहवा बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज, का है। पूर्व में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में दिनाँक 29 जुलाई 2021 में चोरी हुई थी। जिसके संबंध में पुरंदरपुर थाने पर मु०अ०सं० 159/21 धारा 457, 380, भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए। कुछ वंछित चोरों, लुटेरों, व अपराधियों के नंबरों को डाइवर्जन पर लेकर सुना जा रहा था। तो पता चला कि दो तीन दिन के अंदर चारों अंतर्जनपदीय चोरों द्वारा ग्राम सभा समरधीरा के एक बिल्डिंग मैटीरियल व्यापारी के साथ लूट व हत्या की योजना बनाई जा रही हैं। जिसपर पुरंदरपुर पुलिस ने चारों अंतर्जनपदीय चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

 जिनसे एक अदद कट्टा 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 3 अदद मोबाईल, 4 अदद साईकिल, 2 अदद पानी वाला मोटर, 5 अदद टिल्लू पम्प, 2 अदद बड़ी बैट्री, 1 अदद मानिटर एलसीडी, 1 अदद सीपीयू पूराना इस्तेमाली, 1 अदद एलईडी टी०वी०, मंगल सुत्र एक अदद वजन 4.23 ग्राम सोना, चैन मय लाकेट एक अदद वजन 8.63 ग्राम सोना, मनटीका एक अदद वजन 2.03 ग्राम सोने, अंगुठी एक अदद वजन 3.46 ग्राम सोने, कान का टप्स एक जोड़ा वजन 1.64 ग्राम सोने,  नथिया वजन 1.24 ग्राम सोने, कान की झुमकी एक जोड़ा वजन 3.58 ग्राम सोने, पाजेब दो जोड़ी वजन 333.6 ग्राम चांदी, समस्त सोने के आभुषण जिनका कुल वजन 24.81 ग्राम किमती करीब 82,600 रुपये, तथा  चांदी का कुल वजन 333.66 ग्राम किमती 9759 रुपये, 12 विदेशी नोट 50 हजार रियाल की एक नोट व 20 हजार रियाल की दो नोट ईरान, 13.5 दिरिहम सऊदी की एक नोट, 14.5 डालर की एक नोट अमेरिकी, 15.एक डालर की एक नोट अमेरिकी, 16.20 यूरो की एक नोट यूरोपियन कंट्री, 17,950 रुपये भारतीय करेन्सी,अभियुक्तगणों के पास से मिला। पूछताछ में यह भी पता चला कि कुछ सामान अभियुक्तों द्वारा बेच दिया गया। इस दौरान 

*-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*

प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना पुरंदरपुर प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय थाना फरेंदा, उपनिरीक्षक विरेन्द्र बहादुर राय, उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक विवेक  कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनीत कुमार यादव, उपनिरीक्षक यशवन्त किर्णेन्द्र चौधरी थाना फरेंदा, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार थाना फरेंदा, हेड कांस्टेबल जगतपति तिवारी, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश राव, हेड कांस्टेबल पंकज शाही, हेड कांस्टेबल शंकर सिंह, कांस्टेबल मनीष पटेल, कांस्टेबल मनीष सिंह, कांस्टेबल अनुज सिंह, कांस्टेबल अभिषेक यादव, कांस्टेबल विजय बहादुर यादव, कांस्टेबल रवि खरवार, कांस्टेबल विवेक थाना फरेंदा रहें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]