वरिष्ठ नागरिक की सुरक्षा ; सामुदायिक पुलिसिंग योजना सबेरा का प्रचार प्रसार कर किया गया जागरूक – धर्मेंद्र कुमार मिश्रा दीपक – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

 वरिष्ठ नागरिक की सुरक्षा ; सामुदायिक पुलिसिंग योजना सबेरा का प्रचार प्रसार कर किया गया जागरूक – धर्मेंद्र कुमार मिश्रा दीपक – पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

धर्मेंद्र कुमार मिश्रा दीपक 
संतकबीरनगर 

संतकबीरनगर जनपर में वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षा को लेकर जनपद के   एसपी के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग योजना का प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को जागरूक किया गया।

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हेतु सामुदायिक पुलिसिंग योजना सवेरा के प्रचार प्रसार के लिए जगह-जगह बैनर व पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संत कबीर नगर जिले की डायल 112 प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सरोज शर्मा जी स्वयं जगह-जगह जाकर पोस्टर व बैनर लगवा रही हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। 

Leave a Comment