दुर्घटना में घायल दो बाइक चालक के देवदूत बने : TSI जयराम यादव की पुलिस टीम – पहले चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचाया, फिर परिजनों को दिया सूचना – महराजगंज जनपद के पुलिस का हाल

 दुर्घटना में घायल दो बाइक चालक के देवदूत बने : TSI जयराम यादव की पुलिस टीम – पहले चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचाया, फिर परिजनों को दिया सूचना – महराजगंज जनपद के पुलिस का हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

महराजगंज जनपद में एसपी महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में जिले भर के अपराधियों को दबोच कर जनपद की पुलिस ज़हां हवालात की हवा खिला रही है ।वहीं जनपद की जनपद के जनता के सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य ब्यवस्था के लिए अग्रसर है ।जिसका नजारा महराजगंज में TSI जयराम यादव के पुलिस टीम से देखने को मिल रहा है 

कोतवाली थाना क्षेत्र के धनेवा – धनेई नगर के पास मंगलवार को दिन में दो बाइक चालक आपस में टकरा कर घायल हो गए । सूचना मिलते TSiजयराम यादव की पुलिस टीम मौके पर पंहुच कर दुर्घटना में घायल दोनों बाइक चालक को अपने वाहन से इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाकर कराया ।फिर नाम पता व दूरभाष जानने के बाद दोनों घायलों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया । पुलिस दुर्घटना में घायल पीड़ितों के लिए देवदूत बन कर जीवन रक्षक का कार्य किया है ।जो सराहनीय कार्य है।

Leave a Comment