साइबर सेल व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई ; फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ – दो अभियुक्त गिरफ्तार – फर्जी आधार कार्ड , अंकपत्र प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बरामद – एसपी देवरिया

साइबर सेल व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई ; फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ – दो अभियुक्त गिरफ्तार – फर्जी आधार कार्ड , अंकपत्र प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बरामद  – एसपी देवरिया

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=0cw-IlcLC5Y]

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन यादव की रिपोर्ट 

देवरिया

साइबर सेल देवरिया को शिकायत प्राप्त हुई कि जनपद देवरिया शहर में एक गिरोह द्वारा फर्जी आधार कार्ड आदि दस्तावेज बनाने वाला गिरोह सक्रिय है, जिसके संबन्ध में साइबर सेल देवरिया व थाना कोतवाली पुलिस को संयुक्त रूप से जाॅच करते हुए आज दिनांक 10.09.2021 को सिविल लाइन्स देवरिया स्थित गगन होटल के सामने राधिका कम्प्यूटर से 02 अभियुक्तों 01.मनीष कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप निवासी-सिन्धी मिल काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 02.रवी गुप्ता पुत्र रामनरायन गुप्ता निवासी-सिन्धीमिल काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। 

मौके से 01 कम्प्यूटर सेट, 01 लैपटाॅप, 01 प्रिन्टर, 01 लैमिनेशन मशीन, 17 फर्जी अधार कार्ड, 01 फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, 11 विभिन्न कम्पनियों/संस्थाओं के लेटर पैड, 04 विभिन्न कम्पनियों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, 01 फर्जी डीएल, 02 अदद उ0प्र0 सरकार का ओरीजनल लोगो, 02 मोबाईल फोन एवं 4310/-रू0 नगद बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद माल को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared