जर्जर हुआ स्वास्थ्य केंद्रों का भवन : सफाई ब्यवस्था अस्पताल परिसर में नदारद – दे रहे स्वास्थ्य कर्मी अब्यवस्था के बिच सेवा – देखें सफाई की हाल

 

जर्जर हुआ स्वास्थ्य केंद्रों का भवन : सफाई ब्यवस्था अस्पताल परिसर में नदारद – दे रहे स्वास्थ्य कर्मी अब्यवस्था के बिच सेवा – देखें सफाई की हाल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट 
गोरखपुर 

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है। इस कोरोना महामारी के दौर में जहां स्वास्थ्य कर्मी पूरी मेहनत व ईमानदारी से अपनी दायित्वों का निर्वहन करने में लगे है वहीं उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों की अव्यवस्था के बीच काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। सन् 1984में निर्माण हुआ उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति आज के समय में जर्जर व अव्यवस्थित, गन्दगी में तब्दील हो रही है। साथ ही 1992में निर्माण हुए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ढेबरा का भवन भी बहुत ही जर्जर हो चुका है। हरपुर में स्वास्य केन्द्र की स्थिति ऐसी है कि वहां पर लोगों का जाना ही दुभर है क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ गंदगी के साथ ही पानियों से घिरा हुआ है। वहां के स्वास्थय कर्मियों का कहना है कि इसकी सूचना कई बार ऊपर तक दी गई है इस बात

की मगर कोई गम्भीरता नही ली गईं हैं। आज की स्थिति ऐसी है की कोरोना जैसी महामारी मे जहां इतनी दुश्वारियों के बीच भी ये स्वास्थय कर्मी अपने काम में लगे हुए है। उरुवा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी J,P तिवारी ने कहा कई बार आवेदन किया गया। मगर अभी तक शासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। स्वास्थय केंद्रों की जर्जर स्थिति में ढेबरा, उरुवा, सूती, आसिलाभार हरपुर आदि है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी J,P तिवारी का ये भी कहना है कि इन सब स्वास्थय केन्द्र के भवन को पूरी तरह से गिराकर ही ठीक किया जाना उचित है क्योंकि छत हो या दीवाल सब खराब हो चुके हैं इन सबको गिराकर बनवाना ही उचित है, बाकि शासन के ऊपर निर्भर है कि वह कब इस समस्या की सुधि लेता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared