पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट
पुरंदरपुर महाराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में हो लगातार वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता ने सोमवार की देर रात को पुरंदरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। नगर सहकारी बैंक समरधीरा में हुए चोरी के मामले को लेकर उन्होंने पुरंदरपुर थाना से जानकारी लेने के साथ अज्ञात चोरों के विरुद्ध कड़ी कारवाई का निर्देश दिया। एसपी के निरीक्षण से पुलिसकर्मियो में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस अधीक्षक पप्रदीप गुप्ता सोमवार की देर रात करीब दस बजे पुरंदरपुर थाने पहुंचे। एसपी के अचानक देर रात थाने पहुंचने से पुलिसकर्मियो में हड़कंप मच गया। एसपी ने थाना से बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के समरधीरा में हुए चोरी के बारे में जानकारी ली। साथ ही थाने पर प्रचलित अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं पर अपनी नराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई करने व रात्रि गश्त का निर्देश दिया।