एडीओ आई एसबी लक्ष्मीपुर ने गांव मदरहा ककटही का सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया ; चालू होने से पहले खुला गुणवत्ता का पोल

 एडीओ आई एसबी लक्ष्मीपुर ने गांव मदरहा ककटही का सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया ; चालू होने से पहले खुला गुणवत्ता का पोल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

लक्ष्मीपुर ब्लाक के तमाम ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय को लेकर निर्माण कार्य अधुरा व गुणवत्ता को लेकर मामला उठ रहा है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी का पोल खुल रहा है । जिन्हें बचाने के चक्कर में विभाग भी कार्रवाई से कतरा रहा है ।

लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव के समय बनाएं  गए सामुदायिक शौचालय के गुणवत्ता का पोल चालू होने से पहले ही खुल जा रहा है । प्रदेश सरकार एंव केन्द्र सरकार भले ही गांव में प्रत्येक तरह की सुविधा उपलब्ध करा रही है । लेकिन जनता को मिलने सुबिधा पर बिचौलिए पानी फेरने से चूक नहीं कर रहे हैं ।जिसका नजारा मदरहा ककटही में स्थित सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान देखने को मिला है ।वहीं सरकारी योजना को अमलीजामा पहनाने वाले भी मौन है ।

प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में बजट देकर स्वच्छता बनाए रखने के लिए सामुदायिक शौचालय बनवाने का फरमान जारी किया गया था । सामुदायिक शौचालय भी बने । लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों में जिम्मेदार अधिकारी के लापरवाही से ऐसे जगहों पर आनन फानन में निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया की जिससे भविष्य में गांव के लोग लाभ ही न उठा सके ।जिसका नजारा लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में देखने से मिल रहा है । इतना ही नहीं है । सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अधुरा पड़ा है । लेकिन गुणवत्ता का पोल खुल गया ।जिसका निरीक्षण लक्ष्मीपुर ब्लाक के एडीओ आई एसबी राजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा  बुधवार को दिन में किया । उन्होंने बताया की निरीक्षण में कमियां मिला है ।जिसे सही कराते हुए निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा ।जिसका रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजा जायेगा।

Leave a Comment