एडीओ आई एसबी लक्ष्मीपुर ने गांव मदरहा ककटही का सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया ; चालू होने से पहले खुला गुणवत्ता का पोल
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट
पुरंदरपुर महाराजगंज
लक्ष्मीपुर ब्लाक के तमाम ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय को लेकर निर्माण कार्य अधुरा व गुणवत्ता को लेकर मामला उठ रहा है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी का पोल खुल रहा है । जिन्हें बचाने के चक्कर में विभाग भी कार्रवाई से कतरा रहा है ।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के तमाम ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय को लेकर निर्माण कार्य अधुरा व गुणवत्ता को लेकर मामला उठ रहा है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी का पोल खुल रहा है । जिन्हें बचाने के चक्कर में विभाग भी कार्रवाई से कतरा रहा है ।