*्ऑपरेशन हंट के तहत अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में 25,000 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

*्ऑपरेशन हंट के तहत अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में 25,000 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट 
गोरखपुर 

            *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के कुशल निर्देशन में ऑपरेशन हंट के तहत ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी श्री अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी खजनी श्रीमती इन्दू प्रभा सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम के दृष्टिगत निरंतर प्रयासरत रहते हुए दिनांक 10/08/2017 को पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे टीम गठित कर सर्विलांस टीम के सहयोग से सीडीआर एनालिसिस करते हुए स्थान पीड़िया थाना बासगांव के पास मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/2017 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बंधित पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त सिकन्दर चौहान पुत्र स्व0 विपत चौहान निवासी ग्राम माधोपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है । नियमानुसार अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared