कुई बाजार का सड़क गड्ढे में तब्दील बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच रहे वाहन चालक
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट
गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के कुई बाजार का सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है । प्रत्येक के दिन बड़े बड़े हादसे से बच रहे हैं वाहन चालक ।गड्ढा को लेकर विधायक समेत जिम्मेदार अधिकारी मौन है।
गोरखपुर के अन्तर्गत आने वाले कुई बाजार की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है, आये दिन ट्रकों की लगती है लम्बी लाइन। रोड की हालत ऐसी है की मुख्य मार्ग से केवल बढ़ें पहिये की गाड़ी ही जा सकती है, छोटा पहिये वाली गाड़ी फस जाती है क्योकी सड़क गड्ढा में तब्दील है। इसी तरह लोग सतोरा गाँव के अन्दर से आ जाते थे तो उस रास्ते पर भी एक दो पहिया लदी पिकअप पलटने से बाल बाल बच गयी। अभी भी वो उसी तरह आधी लटकी हुई है हलाकि किसी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आयी है।कुई बाजार के लोगों का कहना है की जब तक कोई बढी दिक्कत नहीं होगी तब तक इस सड़क का कुछ नहीं होगा। ऊपर बैठे आला अधिकारी शायद किसी बड़ी घटना की बाट जोह रहे हो जैसे तभी तो किसी का इस मुख्य मार्ग पर कोई ध्यान नहीं है। अगर आज वो गाड़ी पलट जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी, शासन ने अगर जल्द इस चीज़ को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले समय मैं कोई भी बढी घटना घट सकती है।