एम. एम. सी एजुकेशनल कॉलेज देवपुर मे धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती

 

एम. एम. सी एजुकेशनल कॉलेज देवपुर मे धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

धर्मेंद्र बर्मा की रिपोर्ट 

कोल्हुई बाजार 

महाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत देवपुर नव सृजित कॉलेज एम. एम. सी. एजुकेशनल कॉलेज मे कॉलेज के संस्थापक मनोज चौरसिया और प्रधानाध्यापक मुजीब पठान के निर्देशन मे कॉलेज में सत्य व अहिंसा के प्रतीक गांधी जी की जयंती मनायी गयी, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया है कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित के बाद महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात गंगा सागर सर के द्वारा अंग्रजी मे और कंचन लता मैम द्वारा हिंदी मे स्पीच दिया गया जिसमें महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के आदर्शों और सिद्धांतों को बताया गया तथा कॉलेज की छात्रा अंशिका, तन्नू और नैन्शी के द्वारा शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन एंकर के रूप मे शिक्षिका सोनी यादव  और काजल जायसवाल कर रहीं थीं. इस अवसर पर लेखाकार सुमन चौरसिया शिक्षकगण सलीम सर, गंगा सागर चौरसिया सर, कृष्णा चौधरी सर, मनीष सर, शिक्षिकाओं में किरण चौरसिया, सोनी यादव, कंचन लता, काजल जायसवाल, ज्योति गुप्ता, मरियम तथा सुपरवाइजर राम प्रसाद और अनिल वर्मा आदि ने गांधी जयंती की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापक  के संबोधन के बाद विद्यार्थियों मे मिष्ठान वितरण कर किया गया

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared