त्योहार पर्व पर क्षेत्र में शांति एवं कानून ब्यवस्था काएम रहे ; पुरंदरपुर प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ किया फ्लैग मार्च

त्योहार पर्व पर क्षेत्र में शांति एवं कानून ब्यवस्था काएम रहे ; पुरंदरपुर प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ किया फ्लैग मार्च

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में शांति ब्यवस्था एवं कानून ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुरंदरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ हाइवे के चौराहा एवं गांव में फ्लैग मार्च स्थानीय लोगों को संदेश दिया है कि पुलिस की पैनी नजर अशांति पैदा करने वालों पर है ।इस लिए शांति बनाए रखें ।नहीं तो सूचना मिलते ही अशांति पैदा करने वाले जाएंगे जेल

पुरंदरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय सोमवार को सांय थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित मोहनापुर ढाला से लेकर बहोरपुर गांव तक पुलिस कर्मियों संग पैदल मार्च कर कानून ब्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों को संदेश दिया है कि पुलिस की पुलिस की हर जगह पैनी नजर है ।इस लिए शांति पूर्वक त्योहार का पर्व मनाए ।

Leave a Comment