पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर प्रभात फेरी में शामिल होकर विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने अमन शांति के लिए भाईचारा के एकता का दिया संदेश ; जन्मदिन पर मदरसा के छात्रो के बिच मिष्ठान वितरण के लिए दिए सहयोग

 पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर प्रभात फेरी में शामिल होकर विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने अमन शांति के लिए  भाईचारा के एकता का दिया संदेश ; जन्मदिन पर मदरसा के छात्रो के बिच मिष्ठान वितरण के लिए दिए सहयोग 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

ईश्वर अल्ला तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन को नौतनवा विधानसभा के निर्दल विधायक अमनमणि त्रिपाठी चरितार्थ कर रहे हैं ।जिसका नजारा चाह जिस जाति मजहब का हो ।ज़हां विधायक क्षेत्र के एक आम आदमी के दुःख में शामिल होकर बिना भेदभाव के सहयोग देने के साथ सतावना देते हैं ।वहीं प्रत्येक जाति धर्म के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजन में शामिल होकर क्षेत्र के जनता के लिए शांति अमन विकास का पैगाम देने के साथ ही क्षेत्र में खुशहाली के लिए दुआ भी करते हैं ।जिसक मिशाल हिन्दू मुस्लिम एकता , भाईचारा को काएम करने को लेकर विधायक अमनमणि त्रिपाठी से देखने को नौतनवा विधानसभा में मिल रहा है ।

इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी नौतनवा क्षेत्र के तमाम स्थानों पर प्रभात फेरी में शामिल होकर स्थानीय लोगों के साथ पैगंबर मोहम्मद साहब का हर्षोल्लास पूर्वक जन्म दिवस मनाते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता भाईचारा का पैगाम देकर संदेश दिया है हम एक हैं ।भाई भाई है । धर्म मजहब भले ही अलग-अलग हैं । लेकिन सबका एक ही संदेश है ईमान सच्चा होना चाहिए ।सब धर्म सच्चाई के रास्ते पर ही चलने का संदेश देता है ।

विधायक अमनमणि त्रिपाठी मोहनापुर ढाला पर पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर आए क्षेत्र के दर्जनों मदरसा के प्रभातफेरी में शामिल होकर मदरसा के बच्चों के साथ जन्मदिन का हर्षोल्लास पूर्वक  मनाया । पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर विधानसभा क्षेत्र के तमाम मदरसा के छात्र एवं छात्राओं को एक एक हजार रूपए मिष्ठान खाने के लिए दिया । जिससे बच्चे खुशहाल हो ।

 ग्रामसभा दोगहरा और चकदह मे हुजूर पैगंबर साहब के जन्मदिन जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जलसा मे शामिल होकर अपने क्षेत्र की समस्त मुस्लिम जनता को संबोधित किया और साथ ही सभी सम्मानित जनता के खुशहाली,उन्नती व अमन चैन के लिए दुआ कर समस्त सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रहलाद प्रसाद जी,राजन पाण्डेय जी,प्रधान रिजवान,मोहम्मद वशी व अन्य कार्यकर्ता और सम्मानित जनता आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुहम्मद उमर उर्फ सुबराती,बाबा नसीरुद्दीन, प्रधान बदरूद्दीन, नुरूलहोदा, डाक्टर अब्दुल्ला मंजरी,हसन खां, पप्पू ,अमन शुक्ला, मुहम्मद अमीन, डाक्टर ओमप्रकाश चौधरी,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment