गांव शंभूपुर सतोरा में समाजवादी पार्टी का निःशुल्क मेडिकल कैंप ; मुफ्त दवा वितरण – खजनी विधानसभा

 गांव शंभूपुर सतोरा में समाजवादी पार्टी का निःशुल्क मेडिकल कैंप ; मुफ्त दवा वितरण – खजनी विधानसभा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट 
उरुवा रिपोर्टर ब्लाक रिर्पोटर 

खजनी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले शंभूपुर सतोरा ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया नि:शुल्क कैंप का आयोजन हुआ । जहां पर लोगों की नि:शुल्क जांच और मुफ्त में दवाइयों का वितरण किया गया। इस कैंप के आयोजक कर्ता डॉ अन्नू और आशिक अली जी का कहना है कि इस कैंप को लगाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि पिछले पांच सालों में सरकार द्वारा कहीं पर कोईऐसा कैंप नहीं लगाया गया है जिसकी वजह से बहुत से गांवों में लोगों की दवाओं के आभाव में मृत्यु हो जा रही है। इसी वजह से समाजवादी पार्टी और स्माइल फाउंडेशन की तरफ से इसका किया गया है। इस कैंप में बच्चों, महिलाओं अन्य रोगों के डॉक्टर मौजुद रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared