आपरेशन शिंकजा;दरोगा का हत्या करने वाले ट्रक चालक का आजीवन कारावास समेत 25000 हजार रूपए का अर्थदंड

 आपरेशन शिंकजा;दरोगा का हत्या करने वाले ट्रक चालक का आजीवन कारावास समेत 25000 हजार रूपए का अर्थदंड

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव की रिपोर्ट 

देवरिया

जनपद के थाना भाटपाररानी क्षेत्रान्तर्गत फुलवरिया चौराहे पर दिनांक 16.05.2012 को सायंकाल पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक चालक को चेकिंग हेतु रोकने पर पुलिस वालों से कहा-सुनी कर भागने का प्रयास करने पर उ0नि0 उदय प्रताप सिंह व का0 कमलेश द्वारा पीछा करने के दौरान ट्रक चालक द्वारा पुलिस टीम पर हत्या करने के आशय से ट्रक चढ़ा देने जिससे मौके पर उ0नि0 उदय प्रताप सिंह की मृत्यु हो जाने तथा का0 कंमलेश यादव के गम्भीर रुप से घायल हो जाने के सम्बन्ध में थाना भाटपाररानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-259/2012 धारा-302/186/427 भादवि बनाम अभियुक्त हरिद्वार यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी बहियारी बघेल थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया को “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत मा0 न्यायालय में जनपदीय पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर आज दि0 30.10.2021 को धारा 302 भा0द0वि0 में आजीवन कारावास एवं 25,000 रूपये का अर्थदण्ड, धारा 186 भा0द0वि0 में दो माह का साधारण कारावास एवं 500रुपये का अर्थदण्ड तथा धारा 427 भा0द0वि0 में दो वर्ष का साधारण कारावास एवं 5000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया है।

Leave a Comment