प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरूवा बाजार परिसर में सफाई कर हुआ पौधरोपण
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट
उरुवा ब्लाक
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा बाजार में जहां एक तरफ कोरोना जैसी महामारी के दौर में अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति सेवा भाव के कर्तव्यों का पुरी निष्ठा व लगन से कार्य करने के बाद अब वहां के स्वास्थ्यकर्मी अपने चिकित्सालय की साफ सफाई और सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा बाजार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे०पी तिवारी जी के संरक्षण में इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की काया कल्प बदल रही है। आज दिनांक 01/10/2021 दिन सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरुवा बाजार में पौधा रोपण का कार्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जे०पी तिवारी द्वारा संपन्न हुआ है। साथ ही वहां स्वास्थ्य केन्द्र पर सुंदरीकरण को ध्यान में रखकर पेंटिंग और इंटरलॉकिंग का भी कार्य हो रहा है। जनता की सेवा करने के लक्ष्य को लेकर स्वास्थ्य सेवा करने वाले डॉ जे०पी तिवारी का कहना है कि हमारा कार्य प्रयास करना है और मैं जब तक रहूंगा तब तक ये प्रयास करता रहूंगा और यह केवल मैं अपने स्वास्थ्य केन्द्र पर ही नहीं बल्कि उन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी करूंगा जो मेरे अधिकार क्षेत्र में आते हैं । ताकि स्वास्थ्य सेवा को अच्छे से अच्छा बनाया जाये।
पूर्वांचल बुलेटिन
अंजली शुक्ला
उरुवा ब्लॉक
गोरखपुर