उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख छात्र छात्राओं के अभिभावकाें के बैंक खातों में पहुंचेंगे 11 सौ रुपये;सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुरुआत

 

उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख छात्र छात्राओं के अभिभावकाें के बैंक खातों में पहुंचेंगे 11 सौ रुपये;सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुरुआत

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

गजेंद्र नाथ पांडेय 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक हेड – उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राएं खुद खरीदेंगे स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा, व ड्रेस

उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं के अभिभावकाें के बैंक खातों में 11 सौ रुपए की धनराशि जारी की जाएगी। शनिवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद शुरुआत करेंगे। दरअसल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे। नौनिहालों को डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर से आर्थिक मदद दी जा रही है। अभिभावकों को इस रकम से बच्चों के स्वेटर, जूते-मोजे, स्कूल बैग, ड्रेस और स्टेशनरी खरीदनी होगी। नई व्यवस्थाएं ड्रेस-किताबों की खरीद में क्वालिटी बनाए रखने के लिए की गई है।

बैंक खातों में ट्रांजैक्शन नहीं, तो रकम ट्रांसफर नहीं होगी

विभागीय मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर से फंड ट्रांसफर सिर्फ उन्हीं अभिभावक के बैंक खातों में होगा। जिनमें पिछले 2 महीने में रुपए का कोई लेनदेन हुआ है। उसके अलावा किसी खाते में राशि नहीं भेजी जाएगी। इससे पहले जिलों में एजेंसियों के जरिए बच्चों की ड्रेस-किताबों को खरीदकर स्कूलों में बंटवाया जाता था। इसमें भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद व्यवस्था बदलाव की जा रही है।

11सौ रुपए की आर्थिक मदद को इस तरह समझिए

दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 6 सौ रुपए, एक जोड़ा जूता और मोजा के लिए 125 रुपए, स्वेटर के लिए 2 सौ रुपए, स्कूल बैग के लिए 175 रुपए,

प्रक्रिया को PFMS सेल बनाएगी बेहतर डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर की प्रक्रिया को ठीक से चलाने के लिए PFMS सेल बनाई गई है। जिसमें तैनात किए गए अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। जो प्रेरणा पोर्टल से डेटा लेकर उसको PFMS पोर्टल में अपलोड होने और राशि के जाने तक की सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे।

PFMS पोर्टल से हो रहा अभिभावकों का डेटा चेक

भुगतान में होने वाली दिक्कतों को रोकने के लिए PFMS पोर्टल की मदद ली जाएगी। इसके लिए विभाग ने वित्त, लेखाधिकारी को डाटा अप्रूवल और बीएसए को डाटा ऑपरेटर की आईडी दी हैं। ताकि पोर्टल से अभिभावकों का डेटा चेक हो जाए। उनके बैंक खातों में राशि भेजने की प्रकिया शुरू की जाए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared