सफाई कर्मी की दुस्साहस ; बीडीओ लक्ष्मीपुर कार्यालय में घुस प्रधान प्रतिनिधि को पीटा – दोनों पक्षों के तहरीर पर केस दर्ज
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर महराजगंज
लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर व बीडीओ कार्यालय समेत सचिव का आवास मारपीट का एक केंद्र बन गया है । ब्लाक मुख्यालय परिसर में दो माह बितता नहीं की मारपीट हो जा रहा है । जो आए दिन देखने को मिल रहा है।
महराजगंज जनपद का ब्लाक मुख्यालय परिसर मारपीट का एक अड्डा बन गया है । ब्लाक परिसर में कभी प्रधान की पिटाई हो जा रही है तो कभी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि की तो कभी वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई हो जारही है । जिससे जनपद में मारपीट को लेकर ब्लाक मुख्यालय का परिसर एक चर्चा का विषय बन गया है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ixprOEdBYTA]