स्प्रिंगर ट्रेनिंग सेंटर उसरा बाजार में आयोजित की गई मेहंदी,रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता

 

स्प्रिंगर ट्रेनिंग सेंटर उसरा बाजार में आयोजित की गई मेहंदी,रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता   

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन यादव की रिपोर्ट 
देवरिया 

*देवरिया (सू0वि0) 17 नवंबर।* जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उसरा बाजार स्थित स्प्रिंगर ट्रेनिंग सेंटर में मतदान जागरूकता हेतु मेहंदी,रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु शिक्षिकाओं अनुजा दीपशिखा,खुशबू पूजा,सलोनी, प्रज्ञा,प्रीति,सरोज,आकांक्षा कीर्ति,दिव्या एवं साधना ने अलग अलग समूहों में मतदान जागरूकता संबंधी रंगोली बनाई । मेहँदी प्रतियोगिता अंजली पटेल,पूजा यादव,कंचन, प्रीति कुशवाहा,अर्चना यादव , खुशबू यादव ने हाथ पर मतदान संबंधी स्लोगन लिखकर उन्होंने लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। प्रशिक्षु अध्यापक महेंद्र,प्रमोद, सतपाल,विवेक,प्रियांशु ने मतदान संबंधी स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। 

   इस अवसर स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी ने प्रशिक्षु शिक्षकों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है और इसके माध्यम से हम लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं अतः सभी युवा मतदाता की आगामी विशेष पुनरीक्षण 21 और 27 नवम्बर को अपने बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें एवं परिवार के सदस्यों का नाम भी मतदाता सूची में जुड़ा हो यह सुनिश्चित करें।

     प्रबंधक प्रतिनिधि श्री माहेश्वर सिंह ने विधानसभा चुनाव हेतु विद्यालय के प्रशिक्षुओं द्वारा आस पास के गांवों में भ्रमण कर महिला,वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु चुनाव जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

      इस अवसर पर शिखर शिवम त्रिपाठी,अरविंद तिवारी,मनोज यादव, सिद्धेश्वर मणि त्रिपाठी, राजाराम राव समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Comment