करोड़ों रुपए के लागत से गोरखपुर नौतनवा रेल रूट पर बन रहा मौत का रास्ता , स्थानीय नागरिकों में आक्रोश

 करोड़ों रुपए के लागत से गोरखपुर नौतनवा रेल रूट पर बन रहा मौत का रास्ता , स्थानीय नागरिकों में आक्रोश 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

– 16 सी गजपति ढाला पर तालाब में रेलवे बना रहा अंडर पास ,दोनों तरफ अंधामोड़ मोड़ बनाने से होंगे बड़े हादसे -ग्रामीणो ने दिया काम रोकने अल्टीमेटम

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर नौतनवा रेल रूट पर दो वर्षों से तालाब में करोड़ों रूपए के लागत से बन रहा है अंडरपास । इंजिनियरिंग विभाग के लापरवाही से होंगे बड़े हादसे । स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर जिम्मेदार अधिकारी मौन । ग्रामीणों में आक्रोश । दिया अल्टीमेटम नहीं होगा सुधार तो धरना प्रदर्शन कर रोका जाएगा निर्माण कार्य ।

गोरखपुर नौतनवा रेल रूट पर स्थित गजपति गांव में रेलवे का 16 सी ढाला है। अंग्रेज के समय से ढाला से आवागमन जारी है । गोरखपुर सोनौली हाइवे के देवपुर चौराहा से पीडब्ल्यूडी का लिंक मार्ग निकला है जो गजपति ,सिंहपुर थरौली, राजमंदिर खुर्द,पोखरभिंडा,मदरहा ककटही , राजधानी, श्रीनगर बहादुरी बाजार समेत सिद्धार्थनगर जिलामुख्यालय को जोड़ने के साथ ही महराजगंज जनपद जिला मुख्यालय के दूरी को भी कम करता है।

16 सी गजपति ढाला को बंद करने के लिए रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा बगल में करोड़ों रुपए के लागत से अंडरपास का निर्माण तालाब में दो वर्षों से किया जा रहा है । बरसात में लबालब पानी से भर जाता । इंजीनियरिंग विभाग ने अंडरपास का नक्शा गलत तैयार कर अंडरपास के पश्चिम तरफ अंधामोड़ / एल आकार का रास्ता बना दिया ।

अंडरपास बाकस के पूरब तरफ सटे रेलवे के जमीन में प्राइवेट बिद्युत पोल है ।जिससे नौतनवा तहसील के गांव के लिए बिजली का सप्लाई होता है । अंडरपास का निर्माण करा रहा ठेकेदार विद्युत पोल हटाने के बजाय बाकस के सामने दूसरे भी दिशा में अंधा मोड़ बनाने के लिए कार्य करवा रहा था ।जिसे देखते ही ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया । मौके पर पहुंच बिद्युत पोल हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया है ।अगर दो दिन में पोल नहीं हटा तो सोमवार को दिन में रोकेंगे निर्माण कार्य।

0 thoughts on “करोड़ों रुपए के लागत से गोरखपुर नौतनवा रेल रूट पर बन रहा मौत का रास्ता , स्थानीय नागरिकों में आक्रोश”

Leave a Comment