उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा ;शामली से सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार – अब तक 29 को किया जा चुका है गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा ;शामली से सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार – अब तक 29 को किया जा चुका है गिरफ्तार

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – हेड -उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कल कई जनपदों में यूपी टेट की परीक्षा होने वाली थी। लेकिन यूपी टेट की परीक्षा में आने वाले पेपर को सॉल्वर गैंग ने पहले ही लीक कर दिया था। जिसकी वजह से आज यूपी में होने वाली टेट परीक्षा से पहले ही मेरठ एसटीएफ टीम ने शामली से सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं। 

जिसके बाद यूपी टेट की परीक्षा शासन के आदेश पर निरस्त हो गई है। इस पूरे मामले में साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, सॉल्वरों, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 29 लोगों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं शामली से सॉल्वर गैंग के तार मथुरा से भी जुड़े हुए हैं। 

क्योंकि मथुरा से ही सॉल्वर गैंग ने 5 लाख रुपये में किसी गौरव नाम के व्यक्ति से टेट का पेपर खरीदा था। इस साल्वर गिरोहों में महेश चंद्र, रमेश चंद्र, संदीप वर्मा, अजय, चतुर्भुज, ब्रह्मा शंकर, सुनील, संजय, कौशलेंद्र, अनुराग, फौजदार, चंदू, राजेन्द्र पटेल, धनञ्जय कुमार, शीतल कुमार, कुनैन राजा, टिंकू कुमार, नीरज शुक्ला, शिवदयाल, सन्नी सिंह, समेत कुल 29 लोग गिरफ्तार हुए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared