*चेकिंग अभियान चला कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सिद्धार्थ शुक्ला
बस्ती ब्यूरो
*बस्ती।* जनपद के तेजतर्रार थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पांडेय द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेशों के अनुपालन के क्रम में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने हेतु मय पुलिस टीम द्वारा बैंक चेकिंग अभियान चलाकर बैंक एटीएम तथा बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्ति अथवा वाहनों की चेकिंग की गई तथा बैंकों में लगे सुरक्षा व्यवस्था संबंधित उपकरणों को चेक करते हुए शाखा प्रबंधक एवं बैंक सुरक्षा ड्यूटी पर लगे सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। व साथ ही बाजारो अथवा भीड़भाड़ वाले इलाको का भी जायजा लेते हुए लोगों को पुलिस व्यवस्था के प्रति जागरूक किया गया।