सोशल मीडिया पर यह कुशीनगर पुलिस है ; कार्यवाही नहीं करती है -देखे यूपी के कुशीनगर जनपद के थाना तरयासुजान का मामला

 सोशल मीडिया पर यह कुशीनगर पुलिस है ; कार्यवाही नहीं करती है -देखे यूपी के कुशीनगर जनपद के थाना तरयासुजान का मामला

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – हेड – उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 करीब है । प्रदेश सरकार कानून का राज स्थापित करने से लेकर जनता के लिए प्रदेश में एक से बढ़ कर एक लोककल्याण कारी योजनाओं को लागू कर रही है कि जिससे विधानसभा चुनाव पुनः प्रदेश की जनता पक्ष में करें ।यह भी सत्य है की प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में योगी अपने आप में ईमानदार हैं ।यहां पर शक की कोई भी गुंजाइश नहीं है । प्रदेश पुर्नउत्थान के लिए पुरजोर कोशिश करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।लेकिन प्रदेश में कुछ विभाग के ऐसे भी जिम्मेदार अधिकारी है जो सब कुछ करें कराए पर पानी फेर देते हैं ।जिसका नजारा सोशल मीडिया पर कुशीनगर जनपद के तरया सुजान में पुलिस को लेकर देखने को मिल रहा है ।

कुशीनगर जनपद के तरया सुजान थाना के बाकी खान निवासी पवन यादव पुत्र प्रभु यादव की तस्वीर अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है की आजकल के युवा किस दिशा में जा रहे हैं । यह समझ में नहीं आ रहा है । वाएरल असलहा के साथ फोटो है लेकिन फिर भी कार्रवाई पुलिस नहीं कर रही है ।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared