प्रदेश में राजनिति की लड़ाई लड़ने का नाम पंडित हरिशंकर तिवारी ; परिणाम की प्रवाह नहीं – राजनीति के संग्राम में आगे – सीएम के घर से निकला बाहुबली – मिला अखिलेश को संजीवनी
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – हेड – उत्तर प्रदेश
विधानसभा के चुनाव से लेकर लोकसभा का चुनाव की लड़ाई का परिणाम नहीं लक्ष्य का नाम है पंडित हरिशंकर तिवारी । प्रदेश में कोई कितना भी बड़ा राजनीतिक ताकतवर हो उसका ज़बाब है पंडित हरिशंकर तिवारी। राजनितिक लड़ाई में पूर्वांचल से लेकर बलिया बलरामपुर से सफर तय कर प्रदेश के विधान परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी तक परिवार को भेजने वाले का पंडित हरिशंकर तिवारी । पूर्वांचल में बाहुबली तो तमाम हुए लेकिन इस बाहुबली के सामने सब फेल हुए ।सरकारें आती रही और जाती रही लेकिन बिना परिणाम की परवाह किए अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी का भी नाम है पंडित हरिशंकर तिवारी। प्रदेश के पूर्वांचल के गोरखपुर में गोरक्षनाथ मठ से पहचान अगर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का है तो वहीं दूसरी प्रदेश के पूर्वांचल में गोरखपुर में ब्राम्हण समुदाय समेत समाज के अन्य लोगों के बिच पहचान स्थापित होने के कारण कुशल राजनीति के खिलाड़ी हैं । पंडित हरिशंकर तिवारी। केन्द्र से लेकर प्रदेश तक भाजपा की सरकार है । लेकिन पूर्वांचल के ब्राह्मण समुदाय के नेता माने जाने वाले पंडित हरिशंकर तिवारी समेत परिवार के लोग ब्राह्मण समाज का हित भाजपा में न देख समाजवाद की रुख कर प्रदेश की राजनीति में एक और तमाशा बना दिया भाजपा के लिए । समाजवादी पार्टी के लिए पूर्वांचल में संजीवनी बूटी की तरह काम करेगा यह पंडित हरिशंकर तिवारी का कुनबा।
यूपी चुनाव 2022 -पूर्वाचल के ब्राह्मण नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के तीनो पुत्र सपा में शामिल – सीएम योगी के पूर्वांचल में सपा को मिला संजीवनी