प्रदेश में राजनिति की लड़ाई लड़ने का नाम पंडित हरिशंकर तिवारी ; परिणाम की प्रवाह नहीं – राजनीति के संग्राम में आगे – सीएम के घर से निकला बाहुबली – मिला अखिलेश को संजीवनी

 प्रदेश में राजनिति की लड़ाई लड़ने का नाम पंडित हरिशंकर तिवारी ; परिणाम की प्रवाह नहीं – राजनीति के संग्राम में आगे – सीएम के घर से निकला बाहुबली – मिला अखिलेश को संजीवनी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – हेड – उत्तर प्रदेश 

विधानसभा के चुनाव से लेकर लोकसभा का चुनाव की लड़ाई का परिणाम नहीं लक्ष्य का नाम है पंडित हरिशंकर तिवारी । प्रदेश में कोई कितना भी बड़ा राजनीतिक ताकतवर हो उसका ज़बाब है पंडित हरिशंकर तिवारी। राजनितिक लड़ाई में पूर्वांचल से लेकर बलिया बलरामपुर से सफर तय कर प्रदेश के विधान परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी तक परिवार को भेजने वाले का पंडित हरिशंकर तिवारी । पूर्वांचल में बाहुबली तो तमाम हुए लेकिन इस बाहुबली के सामने सब फेल हुए ।सरकारें आती रही और जाती रही लेकिन बिना परिणाम की परवाह किए अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी का भी नाम है पंडित हरिशंकर तिवारी। प्रदेश के पूर्वांचल के गोरखपुर में गोरक्षनाथ मठ से पहचान अगर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का है तो वहीं दूसरी प्रदेश के पूर्वांचल में गोरखपुर में ब्राम्हण समुदाय समेत समाज के अन्य लोगों के बिच पहचान स्थापित होने के कारण कुशल राजनीति के खिलाड़ी हैं । पंडित हरिशंकर तिवारी। केन्द्र से लेकर प्रदेश तक भाजपा की सरकार है । लेकिन पूर्वांचल के ब्राह्मण समुदाय के नेता माने जाने वाले पंडित हरिशंकर तिवारी  समेत परिवार के लोग ब्राह्मण समाज का हित भाजपा में न देख समाजवाद की रुख कर प्रदेश की राजनीति में एक और तमाशा बना दिया भाजपा के लिए । समाजवादी पार्टी के लिए पूर्वांचल में संजीवनी बूटी की तरह काम करेगा यह पंडित हरिशंकर तिवारी का कुनबा।

यूपी चुनाव 2022 -पूर्वाचल के ब्राह्मण नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के तीनो पुत्र सपा में शामिल – सीएम योगी के पूर्वांचल में सपा को मिला संजीवनी 

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 करीब है ।प्रदेश सीएम प्रदेश में सरकार बनाने के लिए शिलान्यास से लेकर प्रदेश में लोकार्पण अभियान चला दिया है । जिससे प्रदेश का विधान सभा चुनाव जीत कर दूबारा सरकार बनाई जाए । लेकिन प्रदेश सीएम के घर गोरखपुर के पंडित हरिशंकर तिवारी के तीन पुत्रों ने रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होकर पूर्वांचल के विधानसभा चुनाव में एक नया खाका तैयार कर सपा को मजबूत कर दिया है । जिससे पूर्वांचल की बात कौन करे इसका असर पुरे प्रदेश में दिखाई देगा । चूंकि पंडित हरिशंकर तिवारी का कुनबा चुनाव लड़ने में बहुत ही माहिर हैं । परिणाम नहीं देखता सिर्फ लक्ष्य ही देखता है । परिणाम तो बाद में आता है और चला जाता है लेकिन दूसरे प्रत्याशियों के नाक में दम तो पैदा हो ही जाता है ।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश सिंह यादव ने दिलाई सदस्यता

पूर्व मंत्री व पूर्वांचल के ताकतवर नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के बड़े पुत्र पूर्व सांसद भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी, विधायक विनय शंकर तिवारी, उत्तर प्रदेश के पूर्व बिधान परिषद के अध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा की सदस्यता दिलाई ।इतना ही श्री तिवारी के त्रिदेव पुत्रों के साथ ही भाजपा के संतकबीरनगर विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय व बसपा के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी संतोष तिवारी सपा में शामिल होकर पांच पांडवों का काम विधानसभा चुनाव में करेंगे।

भाजपा सरकार जनता के मनोबल पर फेर दिया पानी – विधानसभा चुनाव ज़बाब देगी जनता

विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा जिस विश्वास के साथ प्रदेश की जनता भाजपा को दिया था कुर्सी । भाजपा ने बिश्वास पर फेर दिया पानी । सच की आवाज को दबाती है भाजपा सरकार । राजतंत्र की तरह आवाज को दबाती है ।यह सरकार सिर्फ पत्थर लगाकर ही बिकास गिना रही है।

इस सरकार में ब्राह्मण समाज का लगातार अपमान किया गया।उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग समाज में तोड़फोड़ कर रहे हैं। धरातल पर कोई काम सरकार ने नहीं किया। गोरखपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके के लिए कोई बजट नहीं दिया गया। गोरखपुर विशवविद्यालय में जाति विशेष के लोगों को नियुक्ति दी गई है। इस सरकार में ब्राह्मण समाज का लगातार अपमान किया गया है। इस सरकार ने एनकाउंटर की नीति अपनाई है।

पूर्वाचल में संजीवनी बूटी की तरह काम करेगा तिवारी परिवार

कहा जा रहा है कि तिवारी परिवार के सपा में शामिल होने से सपा पूर्वांचल में पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। वहां की कई अन्य पार्टियों से भी सपा का गठबंधन हो चुका है। रविवार को बसपा से भी तमाम नेताओं ने सपा की सदस्यता ली। पायल किन्नर ने सपा को समर्थन देने का वादा किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है। उन्हें सपा किन्नर सभा का अध्यक्ष बनाया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared