हरैया रघुवीर के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला जनरल को किया शत शत नमन

 

हरैया रघुवीर के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला जनरल को किया शत शत नमन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरंदरपुर महाराजगंज 

हेलीकाप्टर क्रेश में सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी अन्य सैनिकों के मौत होने पर सोमवार को देर शाम हरैया रघुवीर चौराहा के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।युवा चौराहे के मुख्य मार्ग से होकर काली माँ के स्थान तक मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान देश भक्ति के नारे भी लगाए। इसके बाद चौराहे पर उन सभी लोग की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गिरजेश यादव संजय यादव निक्कू धारिया संदीप वीरेंद्र यादव शिवकुमार यादव  राज यादव अक्षयलाल यादव रिंकू विनय यादव सहित आदि युवा मण्डल के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment